नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने अपने मुख्य परमाणु परिसर से परमाणु रिएक्टर को बाहर करने पर रोक लगा दी है. दक्षिण कोरियाई समाचार की एक रिपोर्ट में गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक सरकारी स्रोत के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने अपने मुख्य परमाणु परिसर में परमाणु रिएक्टर को संभवतः प्लूटोनियम निकालने पर रोक लगा दी है.
रिपोर्ट में दावा किया गया कि परमाणु रिएक्टर के बेकार पड़े फ्यूल रॉड के इस्तेमाल से उत्तर कोरिया हथियार तैयार कर सकता है. अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के खुफिया आंकलन के मुताबिक, योंगब्योन परमाणु परिसर में 5 मेगावाट के परमाणु रिएक्टर को सितंबर के आखिरी दिनों में बंद कर दिया था.
साउथ कोरिया का अखबार डोंगा इल्बो एक सरकारी अधिकारी के हवाले से लिखता है, दक्षिणी कोरिया और अमेरिका मानते हैं कि संभावना है कि उत्तर कोरिया हथियार बनाने के लिए प्लूटोनियम निकाल रहा हो. डोंगा इल्बो ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा, ”उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु परीक्षण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.”
हालांकि अखबार को अधिकारी ने इस दावे के पीछे के सबूत या संदर्भ नहीं बताए जिससे ये साबित हो कि उत्तर कोरिया न्यूक्लिर हथियार तैयार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियोन हा-ग्यू ने रिपोर्ट के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारी संबंधित घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
उत्तर कोरिया दुनिया को बताता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन वह इसकी संख्या बताने से बचता है. उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों की संख्या को गुप्त रखा है. उत्तर कोरिया ने अब तक 6 अंडरग्राउंड न्यूक्लिर परीक्षण किए हैं. दुनिया भर के देशों को चिंता है कि आने वाले समय में उत्तर कोरिया और भी परीक्षण कर सकता है. पिछले सप्ताह उत्तर कोरियाई पार्लियामेंट में न्यूक्लियर पॉलिसी में संवैधानिक बदलाव किया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आदेश दिया है न्यूक्लियर हथियार को तेजी से बढ़ाया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved