• img-fluid

    US-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से पहले North Korea ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

  • March 10, 2023

    प्योंगयांग (Pyongyang)। परमाणु परीक्षण (nuclear test) को लेकर आई अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट (America intelligence report) के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया (North Korea) ने फिर से मिसाइलों का परीक्षण (test missiles) शुरू कर दिया है. गुरुवार (9 मार्च) को किम जोंग उन (Kim Jong Un ) के देश ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागी. इस परीक्षण की टाइमिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (South Korea ) जल्द ही एक साथ मिलिट्री ड्रिल (Military Drills) करने वाले हैं. ऐसे में यह एक धमकी भी मानी जा रही है।

    सियोल की सेना ने इसे लेकर कहा, “दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने से कुछ दिन पहले प्योंगयांग के नवीनतम बल प्रदर्शन. प्योंगयांग के एक समाचार आउटलेट ने घंटों बाद कहा कि नेता किम जोंग उन एक तोपखाने इकाई के जरिये वास्तविक युद्ध का जवाब देने के लिए तैयार एक शक्तिशाली वॉली देखने के लिए पहुंचे थे.”


    दोनों देशों के बीच लंबे समय से है तनाव
    रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया कि दुश्मन के हवाई अड्डे के विनाश का अनुकरण करते हुए किम ने “फायर असॉल्ट ड्रिल” में कौन से हथियार देखे. बता दें कि साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. पिछले 2 साल में यह संबंध सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. दक्षिण कोरिया जहां लगातार अमेरिका को अपने साथ लेकर चल रहा है तो वहीं, उत्तरी कोरिया को यह पसंद नहीं आ रहा और वह लगातार मिसाइल दागकर दोनों देशों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करा रहा है।

    पिछले साल परमाणु शक्ति वाला देश किया था घोषित
    पिछले साल ही किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया को एक अपरिवर्तनीय परमाणु शक्ति घोषित किया था और सामरिक परमाणु हथियारों सहित हथियारों के उत्पादन में तेजी से वृद्धि करने की कसम खाई थी. किम जोंग उन का कहना था कि अमेरिका अपने मित्र दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए इस क्षेत्र में और अधिक फोकस बढ़ा रहा है।

    दक्षिण कोरिया का दावा, हर गतिविधि पर रख रहे नजर
    वहीं, उत्तरी कोरिया के मिसाइल टेस्ट पर सियोल के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि “उसने उत्तर के पश्चिमी बंदरगाह शहर नाम्पो से शाम 6:20 बजे एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण का पता लगाया.” चीफ ऑफ स्टाफ ने आगे कहा कि “वह इस संभावना का विश्लेषण कर रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक ही क्षेत्र से एक साथ कई कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।”

    Share:

    MP : क्‍या बेटे को CM बनाकर पिता का सपना पूरा करेगी BJP? राज्य के सियासी गलियारों में गूंज रहा सवाल

    Fri Mar 10 , 2023
    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election ) के पहले क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप कर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) का सपना पूरा कर सकती है? यह सवाल इन दिनों राज्य के सियासी गलियारों में और दिग्गज नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved