प्योंगयांग/सियोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से लगती साझा सीमा के पास एक ताजा सैन्याभ्यास में सोमवार को अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से करीब 130 तोपों के गोले समुद्र में दागे। दक्षिण कोरिया ने कहा कि कुछ गोले समुद्री सीमा के पास एक बफर जोन में गिरे जो तनाव घटाने के लिए 2018 में हुए अंतर-कोरियाई समझौते का उल्लंघन है।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमने उत्तर कोरिया को इस गोलीबारी के संबंध में कई चेतावनी संदेश भी भेजे। उत्तर कोरिया ने इस बारे में तुरंत कोई सूचना नहीं दी, लेकिन वह सैन्य गतिविधियों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है। इसमें युद्धक विमानों और तोपखाना यूनिटों द्वारा मिसाइल लॉन्च एवं अभ्यास कार्यक्रम भी शामिल हैं।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार को प्रायद्वीप के मध्य में चेओरवॉन काउंटी में सीमा के पास फायरिंग अभ्यास किया जो मंगलवार को भी जारी रहेगा। बताया गया कि उत्तर कोरिया ने यह प्रतिक्रिया इसी साझा अभ्यास की प्रतिक्रिया में दी है। बता दें, मित्र देशों ने इस साल साझा सैन्याभ्यास को यह कहते हुए तेज कर दिया है कि वे परमाणु सशस्त्र उत्तर कोरिया को रोकने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। इन हालात के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस साल तोपखाने के अभ्यास के साथ समझौते का बार-बार उल्लंघन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved