सियोल । जापान (Japan) के ऊपर से मिसाइल (missile) दागने के दो दिन बाद उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण (missile test) किया है। दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च (ballistic missile launch) की है।
उत्तर कोरिया ने बीते पांच साल में पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिन बाद यह परीक्षण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जेसीएस ने एक बयान में कहा कि हमारी निगरानी और सतर्कता को मजबूत करते हुए, हमारी सेना संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग में पूर्ण रूप से तैयार और सतर्कता बनाए हुए है।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि प्योंगयांग के समसोक क्षेत्र से सुबह 6:01 से 6:23 बजे (स्थानीय समय) के बीच मिसाइल दागे जाने की जानकारी मिली है। जेसीएस ने इस संबंध में इससे अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया।
वहीं उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी। इसके दो दिन के बाद यह मिसाइल दागी है। उत्तर कोरिया ने पांच साल में पहली बार जापान के ऊपर से मिसाइल दागी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved