• img-fluid

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जोड़ने वाली सड़क तबाह की, बढ़ा तनाव

  • October 15, 2024

    सियोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) ने कहा है कि उत्तर कोरिया (North Korea ) ने मंगलवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को जोड़ने वाली सड़कों (road) को तबाह (destroyed) कर दिया है। दक्षिण कोरिया का यह दावा ऐसे समय आया है, जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने उनकी राजधानी प्योंगयांग के ऊपर ड्रोन्स उड़ाए हैं।


    किम जोंग उन ने बुलाई थी सैन्य अधिकारियों की बैठक
    दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को सड़कों के कुछ हिस्सों को तबाह करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना पूरी तत्परता से हालात पर नजर बनाए हुए है। इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने शीर्ष सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान, किम ने कथित तौर पर प्योंगयांग के ऊपर दक्षिण कोरियाई ड्रोन उड़ानों को ‘दुश्मन की उकसावे’ वाली कार्रवाई बताया और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए ‘तत्काल सैन्य कार्रवाई’ की बात कही।

    उत्तर कोरिया ने सीमा पर तैनात की तोपें
    इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने सीमा पर तोपों और अन्य सैन्य इकाइयों को दक्षिण कोरियाई सीमा पर तैनात कर दिया है और अगर दक्षिण कोरिया की तरफ से कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई होती है तो हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। हालांकि दक्षिण कोरिया ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि उसने ड्रोन भेजे हैं या नहीं, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह उत्तर कोरिया को कड़ी सजा देंगे।

    किम जोंग उन ने सीमा को स्थायी रूप से बंद करने की दी थी धमकी
    2000 के दशक में जब दोनों देशों के बीच शांति थी तो उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने दोनों देशों को सड़क मार्गों और रेल पटरियों के माध्यम से जोड़ा था। हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर दोनों देशों के बीच संचालन को एक-एक कर बंद कर दिया गया। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी का दौर चल रहा है। पिछले हफ्ते ही उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा को स्थायी रूप से बंद करने की धमकी दी थी। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया है कि उत्तर कोरिया इस साल की शुरुआत से ही सीमा पर टैंक रोधी अवरोध लगा रहा है और बारूदी सुरंगें बिछा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई सड़कों के अपने खंडों पर बारूदी सुरंगें भी लगाई हैं और लैंप हटा दिए हैं तथा रेलमार्गों के उत्तरी हिस्से पर स्थित रेल लाइनों को भी हटा दिया है।

    Share:

    Panchayat Season 4: क्या जल्द ही शुरू होने वाला है पंचायत का चौथा सीजन?

    Tue Oct 15 , 2024
    मुंबई। पंचायत ओटीटी (OTT) पर सबसे पसंदी किए जाने वाले वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज की कहानी ने ही नहीं, बल्कि इसके कलाकारों ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस साल की शुरुआत में पंचायत (Panchayat Season 4) अपने तीसरे सीजन के साथ वापस लौटा। फुलेरा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved