प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के एक बार फिर जापान सागर में मिसाइल परीक्षण (Missile test in the Sea of Japan) किया है। यह परीक्षण (test) गुरुवार की सुबह किया गया है। वहीं उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा इस साल किया गया यह छठा मिसाइल परीक्षण(Missile test ) है। इससे पहले उत्तर कोरिया (North Korea) ने इस साल का सबसे पहला परीक्षण छह जनवरी को किया था और इसके बाद 11 जनवरी को भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण (ballistic missile test) किया था वहीं 17 जनवरी को आखिरी बार बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missile test) का परीक्षण किया गया था।
अमेरिका (America) ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN)में में गुहार लगाई थी, लेकिन चीन और रूस ने उसके प्रयासों को रोक दिया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी इन प्रक्षेपणों का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved