मास्को। उत्तर कोरिया (North Korea) ने रूस में अपने सैनिकों की तैनाती पर पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह यूक्रेन में चल रहे जंग में आखिरी मौके तक रूस का साथ देगा। रूस (Russia) की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, “हम एक बार फिर यह दोहराते हैं कि हम जीत के दिन तक अपने रूसी साथियों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।” विदेश मंत्री ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद यह बयान दिया है। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर कोरियाई सेना की तैनाती पर पश्चिमी देशों के दावों का उल्लेख नहीं किया।
गौरतलब है कि अमेरिका सहित कई यूरोपिय देशों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजा है और यूक्रेन युद्ध में जल्द ही उनकी तैनाती की जाएगी। इससे पहले अमेरिका ने कहा है कि लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें यूक्रेन में लड़ने के लिए तैनात किया जा सकता है। वहीं गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई मीडिया से बात करते हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती पर दुनिया के देशों की चुप्पी की निंदा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved