img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्‍तर कोरिया ने भी दागी बैलिस्टिक मिसाइल

February 27, 2022

सियोल। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत की खबरें आ चुकी हैं। रूसी सेना (Russian army) यूक्रेन के अंदरूनी हिस्‍सों (interior of Ukraine) में भी अब घुसने का प्रयास कर रही है. इसमें राजधानी कीव भी शामिल है. रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर मिसाइल और रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस खतरे के बीच उत्‍तर कोरिया (North Korea) ने भी रविवार को एक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरियाई मीडिया और जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि उत्‍तर कोरिया की ओर से संभवत: बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है। इसका उसने परीक्षण किया है।


जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अभी उत्‍तर कोरिया को ओर से दागी गई मिसाइल को लेकर अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन जल्‍द ही इसके बारे में जानकारी जुटाकर सार्वजनिक किया जाएगा. वहीं दक्षिण कोरिया के अफसरों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि उत्‍तर कोरिया के पूर्वी हिस्‍से से यह मिसाइल दागी गई है. यह मिसाइल संभवत: बैलिस्टिक मिसाइल है।

इससे पहले भी उत्‍तर कोरिया बीच-बीच में मिसाइलें दागता रहा है. 29 जनवरी के बाद इस साल उत्‍तर कोरिया ने यह पहली मिसाइल दागी है। 29 जनवरी को उत्‍तर कोरिया ने ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. कहा जा रहा है कि 2017 के बाद उसकी ओर से किए गए परीक्षणों में से यह सबसे लंबी दूरी तक वार करने वाली मिसाइल थी।

उत्‍तर कोरिया इससे पहले कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है. रविवार को उत्‍तर कोरिया की ओर से दागी गई यह मिसाइल दक्षिण कोरिया में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों से कुछ दिन पहले दागी गई है. दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर उत्‍तर कोरिया भी प्रभाव डालने का प्रयास कर रहा है।

Share:

Kerala: एक ही परिवार के 4 लोगों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या? जानिए क्या है वजह

Sun Feb 27 , 2022
पलक्कड़। केरल (Kerala) में परेशानियों से तंग आकर एक ही परिवार के चार लोगों ने शनिवार को आत्महत्या (commit suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि घरेलू समस्याओं से तंग (fed up with domestic problems) आकर ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के 4 लोग यहां भरतपुझा नदी में कूद गए. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved