• img-fluid

    उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया-जापान अलर्ट

  • December 18, 2023

    सोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार अल-सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्वी सागर की तरफ दागी। दक्षिण कोरिया की यौनहैप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से यह लॉन्चिंग ऐसे समय पर आई है, जब वह कुछ छोटी रेंज की मिसाइलों के परीक्षण में भी जुटा है।

    अब माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल को सुबह दागा, वह अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थी। इस घटना पर जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की की ओर से एक्स पर पोस्ट भी किया गया। इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। जापान के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने इस लॉन्च का पता लगाया। हालांकि, ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया गया।


    बता दें कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार देर रात 10.38 बजे के आसपास छोटी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल दागी थी और यह भी 570 किलोमीटर की दूरी तय कर पूर्वी सागर में गिरी थी।

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से एक के बाद एक मिसाइल दागने के यह अभ्यास दक्षिण कोरिया के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उस दावे के बाद आए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया इस महीने ही एक इन्टरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दाग सकता है।

    इतना ही नहीं उत्तर कोरिया की तरफ से यह शक्ति प्रदर्शन अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में परमाणु योजना बनाने को लेकर बात की है। कुछ दिनों पहले ही दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेना ने साथ में युद्धाभ्यास में भी हिस्सा लिया था।

    Share:

    संसद सुरक्षा में सेंधः मोबाइल के टुकड़े मिलने पर FIR में जोड़ी गई साक्ष्य मिटाने की धारा

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach) के मामले में पुलिस ने राजस्थान के नागौर (Nagaur of Rajasthan) से टूटे और जले हुए मोबाइल फोन (broken and burnt mobile phones) के कुछ टुकड़े बरामद (Some pieces recovered) करने के बाद एफआईआर में साक्ष्य मिटाने की धारा (Section of erasure of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved