• img-fluid

    उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट, एक माह में 7 परीक्षण

  • January 30, 2022

    फियोंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) लगातार मिसाइल परीक्षणों से दुनिया को चौंका रहा है. अब एक बार फिर से अज्ञात हथियार का प्रक्षेपण (Unidentified Projectile) किया गया है. दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना ने इसकी पुष्टि की है. उत्तर कोरिया ने एक महीने में सातवीं बार हथियारों का परीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरा (threat to international peace) पहुंचाया है. आखिरी बार उत्तर कोरिया(North Korea) ने एक महीने में इतने सारे हथियारों का परीक्षण साल 2019 में किया था. उस वक्त तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बीच हाई-प्रोफाइल वार्ता विफल हो गई थी. तब से अमेरिका के साथ बातचीत रुकी हुई है.



    दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर यानी जापान सागर (Sea of Japan) की ओर एक अज्ञात मिसाइल दागा है. इस बीच जापान के तट रक्षक ने कहा है उत्तर कोरिया ने संभावित बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missiles) का प्रक्षेपण किया है. उत्तर कोरिया ऐसे समय में लगातार मिसाइल टेस्ट करता जा रहा है जब देश खराब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है. उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते भी अमेरिका को जद में लेने वाले परमाणु विस्फोटकों और लंबी दूरी की मिसाइलों के परीक्षण को फिर से शुरू करने की परोक्ष धमकी दी थी.
    इससे पहले तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में युद्ध सामग्री से संबधित कारखानों का दौरा भी किया था और उत्तर कोरिया के नवीनतम हथियारों के परीक्षण की पुष्टि की थी. इस महीने अकेले उत्तर कोरिया ने सामरिक निर्देशित मिसाइलों (Tactical Guided Missiles), दो हाइपरसोनिक मिसाइलों (Hypersonic Missiles) का परीक्षण किया है.
    इससे पहले उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागे थे. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी थी. विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण गतिविधि में उत्तर कोरिया की असामान्य रूप से तेजी अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रतिबंधों को कम करने के उद्देश्य से लंबे समय से रुकी वार्ता को लेकर बाइडन प्रशासन पर दबाव बनाना है.

    Share:

    Mahatma Gandhi की आज पुण्‍यतिथि, राहुल गांधी ने कहीं ये बड़ी बातें

    Sun Jan 30 , 2022
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 74वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि पर हर कोई याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved