वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण (Severe Earthquake in the forests of Angeles) आग ने हर ओर तबाही मचाई है। इस आग का एक वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो जिस होटल में रुकी थीं, आग की वजह से उसे खाली करवाया जा रहा है। नोरा ने जंगलों में लगी आग को डरावनी बताया है।
View this post on Instagram
जान बचाकर भागीं नोरा
बाद में नोरा फतेही ने एक और स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी में नोरा फतेही ने अपने फैंस के लिए फ्लाइट से वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्होंने समय से फ्लाइट पकड़ ली। उन्होंने कहा कि वो आशा करती हैं कि लोग सुरक्षित हों।
हॉलीवुड सितारों के घर भी आए चपेट में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजलिस में लगी आग के कारण कई घर नष्ट हो गए हैं। इन घरों में हॉलीवुड के कुछ सितारों के घर भी शामिल हैं। जंगली आग के चलते करीब 130,000 लोगों का बचाव करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। ये आग मंगलवार को शुरू हुई थी जिसपर अभीतक काबू नहीं पाया जा सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved