बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाना ‘कोका कोला पिला दे’ (Zaalima Coca Cola) इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यही वजह कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो हिना रहमान का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ ही ड्रामा है और नोरा फतेही का धमाकेदार डांस भी देखने को मिलने वाला है. वहीं फैंस का इंतजार अब खत्म होने को आया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) का नया गाना ‘जालिमा कोका कोला पिला दे’ (Zalima Coca Cola) का वीडिया वर्जन जारी हो चुका है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।
View this post on Instagram
विदित हो कि यह गाना एक फोक सॉन्ग है जिसे साल 1986 में रिलीज हुई एक पाकिस्तानी फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गया था। CHAN TAY SURMA नाम की इस फिल्म में उस वक्त की दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर नूर जहां ने इस गाने को गाया था. ये गाना उस दौर का सुपरहिट सॉन्ग रहा था ।
बताया जा रहा है कि अब जब इस गाने को एक बार फिर से रीमेक करके बिलकुल ही नए अंदाज में फैंस के सामने लाया गया है तो भी ये खूब धूम मचा रहा है, लेकिन फैंस शायद उस ऑरिजनल गाने को भूल गए हैं जिसे पहली बार नूर जहां ने गाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved