मुंबई (Mumbai)। नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (‘Madgaon Express’) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नोरा फतेही अहम भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन में जुटीं नोरा का हाल ही में देसी लुक देखने मिला है. एक्ट्रेस को देसी अवतार में देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में नोरा फतेही पीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं. चिकनकारी वाले पीले सूट में एक्ट्रेस गजब की खूबसूरत लग रही हैं. इस आउटफिट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह नेहा कक्कड़ की आवाज में गाना ‘दिलबर’ पर दिलकश अदाएं दिखाते दिख रही हैं.
बता दें, फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी हैं, एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे साथ ही नोरा फतेही के पास ‘डांसिंग डैड’ और ‘मटका’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved