मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस(Dance) की दम पर लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं. उनके डांस स्टेप्स की काफी तारीफ होती है. अब ये बाला सिर्फ गानों में ही नहीं बल्कि बतौर ऐक्ट्रेस भी फिल्में कर रही है. वे हर अवतार में लोगों का दिल धड़का देती हैं. इसलिए लोग उन्हें ‘दिलबर गर्ल’ (Dilbar Girl) भी कहते हैं. बढ़ती पॉप्युलैरिटी के बीच नोरा (Nora Fatehi) के फैशन में भी तेजी से बदलाव नोटिस किया जा रहा है. इस बाला के कुछ लुक्स तो ऐसे होते हैं, जिन्हें दूसरों का भी फॉलो करने का मन करने लगता है. नोरा फतेही ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
नोरा फतोही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर जिन तस्वीरों को शेयर किया उनमें वे काफी बोल्ड अंदाज में लुक देती हुई दिखाई दे रही हैं. नोरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा ‘गीले बाल, कांतिहीन त्वचा… देखिए मुझे नहीं लगता कि आप इसे ले सकते हैं..’ तस्वीरों में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का शानदार लुक काफी ग्लैमरस है. उन्होंने कंप्लीट गोल्ड लुक कैरी किया है. साथ ही उन्होंने गीले बाल रखे हैं. नोरा ने शाइनी ड्रेस पहनी, जिसमें से स्ट्रिंग्स लटक रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस ड्रेस को शिमरी हील्स के साथ कैरी किया है. इस लुक में नोरा का मेकअप काफी ब्राइट है.
इससे पहले नोरा की कुछ और तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में वे शापिंग करने के लिए निकली थीं. ये तस्वीरें मुंबई के अंधेरी इलाके की हैं, तस्वीरों में नोरा फतेही को अपने फेवरिट स्टाइल यानी की कैजुअल अवतार में देखा गया था. नोरा ने ब्लू कलर की स्किनी जींस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने हाई नेक और हॉल्टर स्लीव्स का ग्रे क्रॉप्ड टॉप मैच किया था. नोरा ने अपने इस लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि वह सिर से लेकर पैर तक शानदार लग रहा था. अदाकारा ने अपने कपड़ों के साथ Louis Vuitton का ग्रे शेड का बैग कैरी किया था.
नोरा फतेही की फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी. यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स के पायलट विजय कर्णिक के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका है. यह फिल्म भारत के 300 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि गुजरात के कच्छ जिले के मधपर गांव की है, जिन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान अहम भूमिका निभाई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved