img-fluid

नोरा फतेही ठगी मामले में बयान दर्ज कराने पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं

January 13, 2023

नई दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस से इस मामले में कई बार पूछताछ की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस संग पूछताछ में नोरा ने कई सारी बातों का खुलासा किया. लेकिन एक्ट्रेस को बार-बार इस मामले में अपना बयान देना पड़ रहा है. बता दें कि इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने वे फिर दिल्ली आईं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में उनका बयान दर्ज किया गया.

नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर केस में 200 करोड़ रुपये की ठगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. दरअसल सुकेश के चंगुल में बॉलीवुड की कई सारी बड़ी एक्ट्रेस फंसी जिसमें नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है. इस केस में नोरा को सरकारी गवाह बनाया गया है. एक्ट्रेस अब फिर से अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए दिल्ली आईं.

बता दें कि पिछली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था. एक्ट्रेस ने मामले में खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था. उनके मुताबिक सुकेश ने उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की. दरअसल नोरा को सुकेश चंद्रशेखर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था. इस दौरान उनसे रिक्वेस्ट की गई थी कि वे इस फंक्शन के लिए फीस ना लें और गिफ्ट लें. नोरा के मुताबिक उन्हें काफी महेंगे गिफ्ट्स दिए गए थे.


सुकेश चंद्रशेखर केस की बात करें तो इस केस में सबसे पहले दिल्ली में FIR दर्ज हुई थी जिसके बाद से ईडी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की. इस जांच में पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर ने होम मिनिस्ट्री की तरफ से कॉल कर के रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की वाइफ अदिति सिंह को अपने जाल में फंसा कर 200 करोड़ हड़प लिए. इस मामले में बाद में धीरे-धीरे कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम आया जिसमें जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल था. जैकलीन संग तो सुकेश की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसके बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ गईं.

Share:

हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, पहली कैबिनेट में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा. ‘आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved