नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) दिल्ली के ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (Enforcement Directorate Office) से रवाना हो चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ की ठगी के मामले में नोरा की पूछताछ हो रही थी. सुबह से दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं नोरा फतेही से पांच घंटे तक पूछताछ हुई. आपको बता दें, इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में नोरा से पहले भी ईडी की तरफ से पूछताछ की गई है. ये पांचवीं बार है जब नोरा से पूछताछ हुई है. लगभग तीन महीने पहले 15 सितंबर को भी नोरा से पूछताछ की गई थी.
200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) की तरफ से कई सेलेब्स से पूछताछ की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया गया था. पांच घंटे के बाद ईडी कार्यालय से निकलने के बाद, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें चंद्रशेखर से कोई उपहार मिला है, तो उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले “नहीं” जवाब दिया.
आज नोरा से चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जानी थी और उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दर्ज किया जाना था. नोरा फतेही ने सितंबर में आर्थिक अपराध शाखा के सामने दावा किया था कि वह “षड्यंत्र की शिकार थींं, न कि साजिशकर्ता.” उन्होंने पुलिस को सुकेश के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट भी दिखाए थे.
जानकारी के लिए आपको बता दें, सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये का जबरन वसूली रैकेट चलाने का आरोप है, जब वे रोहिणी जेल में बंद थे. जेल में बंद रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने केंद्रीय कानून मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश किया था. ईडी ने पहले अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि नोरा फतेही के बयान को उसी प्रॉसिक्यूशन की शिकायत में शामिल किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved