img-fluid

नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप में किया तिरंगे का अपमान!

December 01, 2022

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) में भारत की तरफ से परफॉर्म कर रहीं अभिनेत्री नोरा फतेही (actress nora fatehi) ने हर किसी का दिल अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस (great performance) से लूट लिया. उनके लुक से लेकर ड्रेस तक के चर्चे खूब हो रहे हैं. लेकिन एक खास वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. स्टेज पर परफॉर्म (perform on stage) करते हुए उन्होंने जिस तरह से तिरंगा लहराया और पकड़ा उसे लेकर अब नोरा मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं. नोरा पर साफ-साफ तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है.

दरअसल, नोरा जब स्टेज पर परफॉर्म (perform on stage) कर रही थीं तब नीचे से तिरंगे को फेंका गया जो स्टेज पर गिरा जिसके बाद नोरा ने तिरंगा उठाया और उसे उल्टा पकड़कर लहराने लगीं. सिर्फ इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उनका तिरंगा लहराने का अंदाज भी कुछ ऐसा था मानो दुपट्टा हाथ में पकड़कर लहरा रही हों. जिसके कारण ही नोरा अब विवादों में आ गई हैं. जैसे ही ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो इसे वायरल होते देर ना लगी और अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे. हालांकि शुरुआत में भारत के प्रति उनका प्यार देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे.


नोरा फतेही यूं तो मोरक्कन फैमिली से हैं लेकिन उनका जन्म और पालन पोषण कनाडा में हुआ. उनके परिवार ने मोरक्कन संस्कारों के अनुसार बच्चों की परवरिश की थी लेकिन बॉलीवुड की तरफ उनका झुकाव हमेशा से था लिहाजा उन्होंने छोटी उम्र में ही तय कर लिया था कि उन्हें क्या करना है. अपने सपनों को सच करने के लिए ही वो भारत आईं. जहां कई सालों के स्ट्रगल के बाद आज वो इस मुकाम पर हैं कि इंटरनेशनल लेवर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Share:

इंदौर के पर्यटन स्थलों के कच्चे-पक्के रास्तों पर देश के 25 कार राइडर्स दिखाएंगे एडवेंचर

Thu Dec 1 , 2022
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के मार्कोपोलो एडवेंचर की कार रैली इंदौर। प्रदेश के पर्यटन स्थलों (tourist places of the state) को देशभर में नई पहचान दिलाने के लिए मध्यप्रदेश का पर्यटन विभाग (Tourism Department of Madhya Pradesh) नई कोशिशों में लगा है। इसी कड़ी में आज शाम इंदौर (Indore) से एक कार रैली का आयोजन किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved