• img-fluid

    Noori का आरोप, मरीजों के आंकड़े छिपा रहा प्रशासन… वार्डों में पहुँची इंका नेत्री

  • September 24, 2021

    उज्जैन। कांग्रेस की दमदार नेत्री नूरी खान ने फिर से जनता की सुध ली है और अस्पतालों में जाकर स्थिति देखी तथा प्रशासन पर मरीजों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने लगाते हुए कहा कि उज्जैन में ही डेंगू के कारण लैब में महिला कर्मचारी की मौत हो चुकी है। उन्होंने अस्पताल पहुँचकर बीमार लोगों से मुलाकात की। कई बच्चों को अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। एक बच्चा मेज पर लेटा मिला जिसे बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पाया। आपने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी में भी इलाज देने की बजाए आंकड़े छुपाने में लगी रही और डेंगू में भी आंकड़े छुपा रही है।


    प्रशासन के आईने से करीब डेढ़ सौं डेंगू के मरीज पाये गये हैं जबकि अस्पतालों में देखो तो अब तक डेंगू के डेढ़ से दो हजार मरीज आ चुके हैं। जिन दवाओं का छिड़काव वार्डों में, मोहल्लों में होना चाहिये वह नहीं हो रही। सड़कों में गड्ढे हैं जहां पानी भरा रहा है वहां मच्छर हो रहे हैं। उज्जैन नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू अपने पैर पसार रहा है। जिन दवाओं का छिड़काव हो रहा है उसमें केमिकल की बजाय केरोसिन मिलाया जा रहा है।

    Share:

    महाकाल का भांग श्रृंगार कराने वाले यजमानों का नंदी हाल के सूचना पटल पर प्रतिदिन नाम लिखा जाएगा

    Fri Sep 24 , 2021
    भक्तो से लेते हैं 5 हजार, मंदिर को जाते हैं 1100… लूट बंद हो उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन भांग श्रृंगार होता है तथा अब श्रृंगार कराने वालों के नाम नंदी हॉल के सूचना पटल पर लिखे जाएंगे। मुख्य बात यह है कि मंदिर में धर्म की आड़ में व्यापार चल रहा है जिसका आभास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved