भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि नूरी खान (Noorie Khan) को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हाल में ही कश्मीर विधान सभा चुनाव में सक्रिय भूमिका और महाराष्ट्र चुनाव में प्रभारी के रूप में काम करने के बाद नूरी खान ने महिला कांग्रेस में सदस्यता अभियान के तहत 5000 हजार मेंबर बनाए थे.
बता दें कि नूरी खान पार्टी से नाराज चल रही थी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली थी. नूरी ने राहुल गांधी के उज्जैन दौरे के पहले अपने पदों से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था. जिसके बाद उनकी नाराजगी दूर करने के लिए ये दायित्व दिया गया है.
नूरी खान को महिला कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही सदस्यता अभियान का प्रभारी भी बनाया गया है. नूरी खान कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. उनकी शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. उन्हें उज्जैन जिले का एनएसयूआई का अध्यक्ष भी बनाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved