img-fluid

वल्लभ भवन में कर्मचारी नेताओं की नूरा-कुश्ती

January 02, 2023

  • थाने पहुंचा केविन में घुसकर धमकाने का मामला

भोपाल। मप्र सरकार के मंत्रालय वल्लभ भवन में कर्मचारी नेताओं की आपसी नूराकुश्ती की वजह से अब कर्मचारी सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कर्मचारी नेताओं की आपसी टसल अब हाथ पैर तोडऩे और देख लेने की धमकी तक आ गई है। इससे दूसरे कर्मचारियों में दहशत का मालौल है। सहकारिता विभाग के एक कर्मचारी ने मंत्रालय सचिवालय संघ के पूर्व नेता सुधीर नायक के खिलाफ मुख्य सचिव से लेकर पुलिस थाने तक शिकायत भिजवाई है। चूंकि मामला मंत्रालय से संबंधित है, इसलिए इस मामले में अभी तक भोपाल पुलिस ने कोई दखल नहीं दिया है।



सहकारिता विभाग के कर्मचारी टीपी पांडेय ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव जीएडी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी और भोपाल पुलिस के नाम लिखे शिकायती आवेदन में बताया कि वल्लभ भवन क्रमांक 1 की पहली मंजिल पर स्थित उनके कक्ष में 22 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सुधीर नायक एवं दफ्तरी राजकुमार पटेल ने आकर मुझे व्हाट्स पर नाम लिखने पर ‘हाथ पैर तोडऩे की धमकी देते हुए कहा कि व्हील चेयर पर मंत्रालय आना पड़ेगा। Ó पांडेय ने शिकायत में बताया कि इसके बाद से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में मंत्रालय कर्मचारी नेता सुभाष वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को धमकाना गलत है। इस संबंध में कर्मचारी ने राज्य शासन और पुलिस को सूचित किया है। वहीं फोन बंद होने की वजह से सुधीर नायक से इस संबंध में चर्चा नहीं हो पाई।

एसीएस के पीए को भी धमकी
इधर मंत्रालय में जल संसाधन विभाग में पदस्थ जीपी सिंह को भी धमकी मिली है। सिंह का कर्मचारियों के व्हाट्सअप समूह में मैसेज जारी किया है। जिसमें कहा है कि उन्हें 29 दिसंबर की रात पूर्व कर्मचारी नेता ने अप्रत्यक्ष रूप से जान माल की नुकसानी और मेरी उल्टी गिनती शुरू होने की धमकी दी गई है। साथ ही उन्होंने परिवार को भी नुकसान होने की आशंका जताई है।

Share:

भाजपा की जीत के शिल्पकार बनेंगे पन्ना प्रमुख

Mon Jan 2 , 2023
एमपी में पन्ना प्रमुखों से चुनावी रण जीतने की तैयारी, बूथ अध्यक्षों को दी यह बड़ी जिम्मेदारी भोपाल। गुजरात चुनाव में मिली ग्रैंड सक्सेस को बीजेपी मध्य प्रदेश में भी दोहराना चाहती है। इसके लिए गुजरात चुनाव मॉडल को प्रदेश में लागू करने की अटकलें भी हैं। गुजरात की जीत में पन्ना प्रमुख को मुख्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved