• img-fluid

    अहमदाबाद में अब सड़क किनारे नहीं दिखेंगी नॉनवेज की दुकानें, नगर निगम ने लगाई पाबंदी

  • November 16, 2021

    अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मंगलवार से सार्वजनिक जगहों (Places) पर मौजूद नॉन-वेज की दुकानों (Non-veg shop) को हटाया जाएगा. अहमदाबाद नगर निगम (Nagar Nigam) सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग कर ऐसी दुकानों को हटाएगा. इस दौरान धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक ऐसी दुकानों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा. निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी (Town Planning Committee) ने सोमवार को तय किया कि शहर के सार्वजनिक स्थलों को नॉनवेज खानों की दुकानों से मुक्त किया जाएगा.

    इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक टाउन प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दानी (Devang Dani) ने कहा है- मुख्य सड़कों से अंडे और मीट की दुकानों को चेक करके हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कल सुबह से इन दुकानों को हटा दिया जाएगा. साथ ही ये दुकानें धार्मिक स्थलों, गार्डेन, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों से 100 मीटर की दूरी के दायरे में नहीं खोली जा सकेंगी.


    दुकानदारों पर नहीं लगाया जाएगा जुर्माना, दुकाने हटाने के कहा जाएगा
    गुजरात की संस्कृति और कर्णावती के शहर की पहचान का जिक्र करते हुए नगर निगम की राजस्व कमेटी के चेयरमैन जैनिक वकील ने मांग की थी कि सड़क किनारे से नॉन वेज शॉप को हटा जाए. उन्होंने इसके लिए नगर निगम कमिश्नर को खत लिखा था. निगम ने ये साफ कर दिया है कि किसी भी दुकानदार पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा, बल्कि उनसे दुकान हटाने के लिए कहा जाएगा.

    वडोदरा में भी ऐसा ही कदम
    गुजरात में अहमदाबाद पहला ऐसा शहर नहीं है जहां ऐसा फैसला किया गया है. इससे पहले वडोदरा से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी. वडोदरा में खुले में मांसाहारी खाना बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि मांसाहारी भोजन खुले में स्टॉल पर न बिके और जो लोग इसे बेच रहे हैं, वह मांसाहारी खाने को पूरी तरह से कवर करके रखें. अंडे और उससे बनी चीजों को भी खुले में बेचने वालों पर ये नियम लागू होगा. इससे पहले गुजरात के एक अन्य शहर राजकोट के मेयर ने ये निर्देश दिए थे कि मांसाहारी भोजन बेचने वाले स्टॉल को हॉकिंग जोन तक सीमित रखा जाए और इन्हें मुख्य सड़कों से दूर किया जाए.

    Share:

    कस्टम विभाग ने Hardik Pandya की 5 करोड़ की 2 घड़ियां की जब्त; इन सवालों का नहीं दे पाए जवाब, अब दी सफाई

    Tue Nov 16 , 2021
    नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 खेलकर वापस आयी टीम इंडिया (Teem India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास से एयरपोर्ट (Airport) पर कस्टम अधिकारियों (Custom Officers) ने दो घड़ियां जब्त की हैं. इन घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये (Rs 5 crore) से अधिक बतायी जा रही हैं. हार्दिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved