• img-fluid

    गैर-हस्ताक्षरकर्ता या तीसरे पक्ष को भी किसी मध्यस्थता कार्यवाही में पक्षकार के रूप में शामिल किया जा सकता है : सुप्रीम कोर्ट

  • December 06, 2023


    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि गैर-हस्ताक्षरकर्ता या तीसरे पक्ष (Non-Signatories or Third Parties) को भी किसी मध्यस्थता कार्यवाही में (In any Arbitration Proceedings) पक्षकार के रूप में (As Parties) शामिल किया जा सकता है (Can also be Impleaded) । सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 के तहत प्रदान किए गए “पक्ष” शब्द के दायरे का विस्तार करते हुए कहा कि इसमें हस्ताक्षरकर्ता और गैर-हस्ताक्षरकर्ता दोनों पक्ष शामिल हैं।


    पाँच जजों की संविधान पीठ में जस्टिस हृषिकेश रॉय, पी.एस. नरसिम्हा, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल थे। पीठ इस बात पर विचार कर रही थी कि क्या मध्यस्थ न्यायाधिकरण का अधिकार क्षेत्र गैर-हस्ताक्षरकर्ताओं तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि लिखित समझौते की अनिवार्य आवश्यकता गैर-हस्ताक्षरकर्ता पक्षों की संभावना को अलग नहीं करती है क्योंकि उनका आचरण उनकी सहमति का संकेतक हो सकता है।

    इसमें कहा गया है कि न्यायाधिकरण यह निर्धारित करेगा कि मध्यस्थता कार्यवाही में विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थाओं को एक एकल आर्थिक इकाई के रूप में माना जा सकता है या नहीं। इससे पहले, 3-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा था कि ‘कंपनियों के समूह’ सिद्धांत पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है और प्रश्न को एक बड़ी पीठ के पास भेज दिया था।

    Share:

    डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने गोमूत्र वाले बयान पर जताया खेद, संसद में मांगी माफी

    Wed Dec 6 , 2023
    नई दिल्ली। डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार गोमूत्र को लेकर अपनी टिप्पणी पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि अगर अनजाने में दिए गए मेरे बयान से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो हमें माफ कर दें। मुझे इसका अफसोस है। सेंथिल कुमार ने लोकसभा में कहा–“कल अनजाने में मेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved