नई दिल्ली. रेलवे (railway) ने फैसला किया है कि तकनीकी विकास के साथ गैर जरूरी हो गए पदों को खत्म करने के साथ ही अगले साल 1,48,463 लोगों को नौकरी दी जाएगी. रेलवे का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अगले 18 महीनों में सभी सरकारी विभागों (government departments) और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश के बाद सामने आया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि 2014-15 से 2021-22 तक उसने कुल 3,49,422 लोगों को नौकरी दी है. जिसका सालाना औसत 43,678 था. जबकि 2022-23 में रेलवे 1,48,463 लोगों की भर्ती करेगा.
रेलवे का कहना है कि इन सभी पदों को इसलिए खत्म करना पड़ा, क्योंकि रेलवे का संचालन आधुनिक और डिजिटल हो गया है. उत्तर रेलवे ने जहां 9,000 से अधिक पदों को खत्म किया है, वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने लगभग 4,677 पदों को समाप्त कर दिया है. जबकि दक्षिण रेलवे ने 7,524 और पूर्वी रेलवे ने 5,700 से अधिक पदों को खत्म कर दिया है. गौरतलब है कि देश में सरकारी नौकरियों में सबसे ज्यादा हिस्सा रेलवे का है. केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर केंद्र सरकार के 31.33 लाख कर्मचारियों में रेलवे का हिस्सा 40.55 प्रतिशत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved