यंगून। आजादी और लोकतंत्र की बहाली की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं ने म्यामांर (Myanmar) की जनता से सैन्य शासन जुंटा (Military junta) का विरोध जारी रखते हुए सैन्य सरकार(Military government) को बिजली का बिल(Electricity bill) और कृषि कर्ज (agricultural loan) भरने से रोक दिया है। साथ ही यह भी कहा कि देश में तख्तापलट(Coup) के बाद से सर्वोच्च जनरल के खिलाफ आजादी की आवाज बुलंद करते हुए बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का भी आग्रह किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved