img-fluid

27 विभागों के 80 कोर्स के लिए नान सीईटी काउंसलिंग आज से

August 10, 2021

 


विभागवार लगेगी मेरिट लिस्ट, शनिवार तक का समय, सोमवार से नए सत्र की कक्षाएं
इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड (Devi Ahilya University Khandwa Road) स्थित कैंपस (Campus) में छात्रों ( Students) की चहल-पहल का नजारा अब देखने को मिल रहा है। आज से नॉन सीईटी (Non CET) के कोर्स की पहली काउंसलिंग शुरू होगी, जो शनिवार तक प्रबंधन को पूरी करना है।
उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) की ओर से कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) नान सीईटी के 27 विभागों की 3454 सीटों के लिए जुलाई में रजिस्ट्रेशन किए थे, जिसमें 2615 छात्रों ने ही रुचि दिखाई। आज से विभागवार मेरिट के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पहली काउंसलिंग (Counseling) की प्रक्रिया शनिवार तक यूनिवर्सिटी को पूरा करना है, तब ही जाकर सोमवार से कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा। हालांकि इसमें तकनीकी दिक्कतें भी रहेंगी। यूनिवर्सिटी के यूडीटी डिपार्टमेंट के लिए छात्रों के आवेदन करने से यह तय माना जा रहा है कि अगले सप्ताह में दूसरी काउंसिलिंग के लिए भी यूनिवर्सिटी समय दे सकता है कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड कैंपस (Campus) में छात्रों की चहल-पहल बढऩा तय है


6 साल से स्थायी रजिस्ट्रार का इंतजार
यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा (Anil Sharma) का ट्रांसफर भोपाल हो जाने से एक बार फिर स्थायी रजिस्ट्रार के लिए यूनिवर्सिटी में चर्चा हो रही है। यूनिवर्सिटी में आखिरी स्थायी रजिस्ट्रार के रूप में आरडी मूसलगांवकर (RD Moosalgaonkar ) 2015 तक रहे हैं। मूसलगांवकर का कार्यकाल लंबा रहा है। इनके बाद से अब तक तीन प्रभारी रजिस्ट्रार को इस पद का दायित्व दिया गया है। इनमें सबसे पहले वीके सिंह, अजय वर्मा और अनिल शर्मा के नाम शामिल हैं। लंबे समय से प्रमोशन नहीं होने के कारण स्थायी रजिस्ट्रार नहीं मिल पा रहे हैं।

Share:

इंदौर एयरपोर्ट पर आज से हाईअलर्ट, 10 दिनों तक विजिटर्स के प्रवेश पर रोक

Tue Aug 10 , 2021
15 अगस्त के चलते देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट सतर्क एयरपोर्ट आने -जाने वाले हर यात्री और वाहन की जांच इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport)  पर आज से हाईअलर्ट ( High Alert) जारी कर दिया गया है। यह व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 15 अगस्त को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved