मुंबई (Mumbai)। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (‘Ramayana) की ही तरह बीआर चोपड़ा (BR Chopra) और रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) की ‘महाभारत’ (‘Mahabharat’) भी काफी फेमस हुई थी। जिस तरह लोग ‘रामायण’ के हर किरदार को रियल मानने लगे थे ठीक उसी तरह लोग ‘महाभारत’ के किरदारों को भी पसंद करने लगे थे। हालांकि, ‘महाभारत’ में एक ऐसा सीन दिखाया गया था जिसकी वजह से लोग काफी भड़क गए थे। बात यहां तक पहुंच गई थी कि ‘महाभारत’ में दुर्योधन (Duryodhana) का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के खिलाफ गैर जमानती वारंट (non bailable warrant) तक जारी हो गया था।
हैरान रह गए थे पुनीन इस्सर
इस घटना के बारे में खुद पुनीत इस्सर ने बताया था। उन्होंने कहा था, ‘महाभारत की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं कहीं जा रहा था। तभी अचानक पुलिस आई और कहने लगी कि मुझे उनके साथ पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा। मैं घबरा गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैंने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से ये लोग मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं। इतने में पुलिस कर्मियों ने बताया कि मेरे खिलाफ किसी ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है और मेरे नाम का वारंट भी जारी हुआ है। मुझे समझ नहीं आया। मैंने पूछा लेकिन मैंने ऐसा किया क्या है? तब उन्होंने कहा कि आपने जो द्रौपदी का चीरहरण किया था, उससे वाराणसी का एक व्यक्ति काफी दुखी है। मैं हैरान रह गया। मैंने कहा अगर किसी को पकड़ना ही है तो वेद व्यास को पकड़ो। उन्होंने ही महाभारत लिखी है। फिर बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा आए और उन्होंने जैसे-तैसे इस मामले को सुलझाया।’
28 साल बाद फिर ओपन हुआ केस
पुनीत इस्सर ने आगे बताया, ‘उस वक्त तो बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने जैसे-तैसे केस को रफा-दफा कर दिया था। लेकिन, परेशानी तब हुई जब 28 साल बाद फिर से मेरे खिलाफ केस ओपन हुआ। मैंने वकील हायर किया और उन्हें पूरा मामला समझाया। फिर केस के सिलसिले में जब मैं बनारस पहुंचा तब मुझे पता चला कि उस आदमी ने सिर्फ मेरे साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए मेरा केस री-ओपन करवाया था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved