भोपाल। भोपाल नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षदों के लिए नामांकन भरने की शुरुआत 11 जून से हो गई। 18 जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे। महापौर के लिए कलेक्टोरेट में कलेक्टर अविनाश लवानिया नामांकन लेंगे, जबकि पार्षद पद के लिए सभी एसडीएम ऑफिस और कलेक्टोरेट में नामांकन जमा किए जाएंगे। पार्षदों के नामांकन के लिए 8 स्थान तय किए हैं। हालांकि, पहले दिन मेयर या पार्षद के लिए एक भी नामांकन नहीं आया। 20 से ज्यादा फार्म बिके जरूर है। राजधानी से कांग्रेस ने सिर्फ मेयर के लिए विभा पटेल का नाम घोषित किया है, लेकिन पार्षद तय नहीं हो सके हैं। इसके साथ ही विभा पटेल ने नामांकन भी ले लिया है। बीजेपी ने मेयर या पार्षद के एक भी नाम की घोषणा नहीं की है। भोपाल में कुल 85 वार्ड है। वार्डों को एरिया के हिसाब से बांटा गया है। जहां पर सभी एसडीएम नामांकन लेंगे। कलेक्टोरेट में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी भी नामांकन लेंगी। सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। बैरसिया नगर पालिका के पार्षदों के लिए भी नामांकन एसडीएम ऑफिस में जमा हो सकेंगे। भोपाल में पहले दिन भले ही एक भी नामांकन न आया हो, लेकिन फार्म लेने के लिए बड़ी संख्या में नेता पहुंचे।
कहां जमा कर सकेंगे नामांकन
महापौर के लिए नामांकन कलेक्टोरेट में जमा होंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया नामांकन लेंगे।
कलेक्टोरेट में ही डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी वार्ड पार्षदों के लिए नामांकन लेंगी। ये वार्ड नंबर- 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 46 और 47 है। यहां से दावेदारी करने वाले उम्मीदवार नामांकन जमा कर सकते हैं।
वार्डों के लिए इन जगह नामांकन
बैरसिया नपा: एसडीएम लेंगे नामांकन
जिले की बैरसिया नगर पालिका के 18 वार्ड के लिए एसडीएम आदित्य जैन नामांकन लेंगे। उम्मीदवार एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved