img-fluid

नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रत्याशी सहित सिर्फ 5 लोगों को ही मिलेगी अनुमति

October 21, 2023

6 विधानसभा के लिए कलेक्टर कार्यालय में जमा होंगे फॉर्म, सीसीटीवी कैमरों के अलावा वीडियोग्राफी भी होगी, आय-व्यय का ब्योरा देने के लिए खुलवाना होंगे अलग से बेंक खाते भी
इंदौर।
जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए भी आज निर्वाचन अधिसूचना (Election Notification) का प्रकाशन हो गया और उसके साथ ही नामांकन फार्म (Nomination Form) जमा किए जाएंगे, जो कि 30 अक्टूबर तक चलेंगे। सभी रिटर्निंग अधिकारियों (Returning Officers) के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से निगरानी होगी और नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में केवल 3 वाहनों के अलावा उम्मीदवार सहित 5 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। नामांकन फार्म भरने के साथ ही आय-व्यय ब्योरे के लिए उम्मीदवारों को अलग से बैंक खाते भी खुलवाना पड़ेंगे।


लेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की निर्देशन में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिये कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के अन्य सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में व्यापक व्यवस्थाएं की गई। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय सुविधाओं से सज्जित और सज-धज कर तैयार किया गया है। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5 और राऊ विधानसभा क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय में लिये जायेंगे। इसके अलावा शेष तीन विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, महू और सांवेर के नाम निर्देशन पत्र संबंधित तहसील मुख्यालय पर लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में केवल पांच व्यक्ति ही उपस्थित रह सकते हैं। 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 22, 24, 28 और 29 अक्टूबर को अवकाश के दिनों में नहीं भरे जायेंगे। सभी रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में एक आईटी वर्क स्टेशन भी रहेगा। सम्पूर्ण नामांकन प्रकिया की वीडियोग्राफी भी होगी।


सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों की अधिसूचना भी जारी कर दी, जिसमें नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से लेकर मतदान और मतगणना की तिथि तो तय की ही है, वहीं 17 नवम्बर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 2 नवम्बर नाम वापसी की अंतिम तिथि और उसी दिन मैदान में डटे उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया जाएगा।

स्कैन कर चुनावी अनुमतियों का फार्मेट कर सकेंगे डाउनलोड

कलेक्टर ने इस बार चुनावी प्रक्रिया की तैयारियां जहां समय से पहले ही करवा दी, वहीं अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर उम्मीदवारों को भी अनुमति के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए ई-गवर्नेंस इंदौर की टीम से क्यूआर कोड तैयार करवाया है, जिसको स्कैन करने पर विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट डाउनलोड किए जा सकेंगे। सभी आरओ कहा गया है कि वे अपने कार्यालय में उक्त क्यूआर कोड चस्पा कर लें, जिससे स्कैन कर सभी तरह की चुनावी अनुमति के फॉर्मेट आसानी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Share:

भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस हर विधानसभा में बनाएगी सोशल मीडिया वॉर रूम

Sat Oct 21 , 2023
सभी 9 विधानसभा के वॉर रूम का कंट्रोल रूम भी होगा, जहां प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता बैठेंगे इन्दौर। चुनाव (Election) में भाजपा (BJP) से मुकाबले के लिए अब कांग्रेस (Congress) भी सोशल मीडिया और मीडिया के आधुनिक संसाधनों का उपयोग करेगी। पहली बार यह होगा कि भाजपा इतने बड़े स्तर पर सोशल मीडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved