रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त, प्रशासनिक फेरबदल में सिन्हा की जिम्मेदारी मंडलोई को तो मरकाम को मिला खुड़ैल का प्रभार
इंदौर। निगम (Corporation) और पंचायत (Panchayat) के चुनाव (Election) पिछले दिनों सम्पन्न हुए, मगर कुछ पंचायतों (Panchayats) का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था, जिसके चलते अब वहां निर्वाचन (Election) की प्रक्रिया शुरू हुई है। महू और इंदौर की तीन पंचायतों में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। कलेक्टर (Collector) ने तहसीलदार (Tehsildar) और नायब तहसीलदार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है, वहीं एक और प्रशासनिक फेरबदल कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने कल किया, जिसमें प्रतुल्ल सिन्हा के एमपीएसआईडीसी में जाने के चलते उनका काम संयुक्त कलेक्टर विजय मंडलोई को सौंपा, तो डिप्टी कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम को खुड़ैल का प्रभार दिया गया है। इसी तरह कुछ अधिकारियों के थाना क्षेत्रों में भी बदलाव किया गया।
महू, सांवेर, देपालपुर विकासखंड की तीनों ग्राम पंचायतों में चुनाव है और एक ग्राम के उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जबकि मतदान और मतगणना 5 जनवरी को होना है। तहसीलदार ममता पटेल और नायब तहसीलदार राकेशसिंह चौहान को कलेक्टर ने इंदौर विकासखंड का रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। दरअसल पिछले दिनों इंदौर सहित प्रदेशभर में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्पन्न हुए थे। मगर कई पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था, जिसके चलते अब उनके चुनाव कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संयुक्त कलेक्टर प्रतुल्लचन्द्र सिन्हा का स्थानांतरण जिले से अन्यत्र स्थान पर हो जाने के फलस्वरूप प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश अनुसार संयुक्त कलेक्टर विजय मंडलोई राऊ के अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी होंगे, साथ ही इन्हें राऊ क्षेत्रान्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण, दाण्डिक कार्य, अभिलेखागार राजस्व, अभिलेखागार सामान्य, जीएमएफसी शाखा, लोक सूचना अधिकारी, सदर वसूल वाकी नवीस, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व देवस्थान एवं वक्फ बोर्ड, ब्रिस्क, संस्थागत वित्त, अल्प बचत, पुनर्वास एवं दंगा राहत, स्टेशनरी एवं लायब्रेरी एवं फाम्र्स, सत्कार शाखा, लोकल बाडी, नोडल अधिकारी कॉल सेंटर, नजूल, लोकायुक्त आर्थिक अपराध अन्वेषण, विधानसभा के सहायक नोडल अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भूअर्जन मुआवजा प्रकरणों का भुगतान, पीसी एण्ड पीएनडीटी का क्रियान्वयन, वृद्धजन भरण पोषण अधिनियम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शस्त्र लायसेंस, विशेष विवाह अधिनियम हेतु पत्राचार, जल उपभोक्ता, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी अनुभाग खुड़ैल का प्रभार सौंपा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved