• img-fluid

    Nomination: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले गणेश्वर शास्त्री होंगे PM मोदी के प्रस्तावक!

  • May 12, 2024

    वाराणसी (Varanasi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नामांकन के लिए चार प्रस्तावकों के नाम तय कर लिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को इस संबंध में अपनी मुहर लगा दी। इसमें सर्व प्रमुख नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (Ganeshwar Shastri Dravid) का है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Life prestige of Ramlala.) का मुहुर्त निकाला था। प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे।


    प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए भाजपा ने 26 नाम तय किए थे। सभी नामों को प्रधानमंत्री के पास भेजा गया था। अमित शाह ने शनिवार को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान स्थित मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बैठक के दौरान प्रस्तावित नामों पर पार्टी की कोर कमेटी से विस्तार से बात की।

    सोमा घोष का नाम भी सूची में माना जा रहा है
    पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके अलावा दूसरा प्रस्तावक माझी समाज से तो एक पद्म अलंकृत विभूति को भी शामिल किया गया है। इसमें पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य के नाम की चर्चा है। इसके अलावा प्रस्तावकों में एक महिला भी होंगी। इस दृष्टि से पद्मश्री डा. सोमा घोष का नाम भी सूची में माना जा रहा है। वैसे पूर्व कुलपति और पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल का नाम भी प्रमुखता में है।

    वर्ष 2019 के चुनाव में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी व पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता पीएम मोदी के प्रस्तावक थे। इसी प्रकार 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद व बुनकर अशोक कुमार को प्रस्ताव बनाया गया था।

    Share:

    खुशखबरीः IRCTC कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

    Sun May 12 , 2024
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन (Bharat Gaurav Special Train) चलाने का बड़ा ऐलान किया है. इस पैकेज के तहत सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved