• img-fluid

    ‘कांग्रेस-सपा की आपसी खींचतान के कारण निरस्त हुआ नामांकन’, जीतू पटवारी के आरोप पर वीडी शर्मा का पलटवार

  • April 08, 2024

    खजुराहो: मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट लोकसभा चुनाव में चर्चा का विषय बन गई है. इस सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर दबाव डालकर नामांकन निरस्त करवाने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो से प्रत्याशी वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को ‘ठगबंधन’ बताया है.

    जीतू पटवारी के आरोपों पर वीडी शर्मा ने कहा, “फार्म निरस्त कांग्रेस और सपा के आपसी अंतर्द्वंद्व का नतीजा है और रामद्रोहियों को कोई अवसर नहीं मिलेगा. खजुराहो से नामांकन निरस्त कांग्रेस-सपा के अंतर्द्वंद के चलते हुआ है.


    वीडी शर्मा ने आगे कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान हम सब ने देखा कि किस तरह कांग्रेस और सपा में खींचतान हुई थी. विधानसभा चुनाव के अंदर अखिलेश यादव ने कमलनाथ के लिए क्या कहा था और कमलनाथ ने अखिलेश यादव के लिए क्या कहा था.

    इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा, “आपका गठबंधन इंडी गठबंधन जो ठगबंधन है, जो घमंडियां गठबंधन है, जो देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होते हैं, जो रामद्रोही है.”

    उन्होंने आगे कहा, “जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई है, जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया, उनको तो इस बुंदेलखंड की धरती पर जो राम भक्तों की धरती है, जो महाराजा छत्रसाल की धरती है, जो वीरांगना अवंती बाई की धरती है. यहां ऐसे लोगों को ना अवसर मिला ना मिलेगा वे खुद ही छोड़ कर भाग गए. यह राम भक्तों की भूमि है और इस आधार पर इस बार इस लोकसभा में इतिहास इस देश का बनेगा सभी जनता के आशीर्वाद से कार्यकर्ताओं की मेहनत से.”

    Share:

    'UP में बदले कानून-व्यवस्था के हालात, बिना रोक-टोक बेटियां कर पा रहीं पढ़ाई'- जेपी नड्डा

    Mon Apr 8 , 2024
    रामपुर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि यूपी में हालात बदल चुके हैं. एक वक्त ऐसा था, जब बेटियां जब तक अपने घर न पहुंच जाए तब तक घरवालों की धड़कने बढ़ी रहती थी. मगर आज बिना रोक-टोक बेटियां पढ़ाई कर पा रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा, “यह चुनाव की बेला है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved