चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के मनोनीत मुख्यमंत्री (Nominated Chief Minister) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को शपथ ग्रहण से पहले (Before Taking Oath) राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी सहित 122 पूर्व विधायकों (122 former MLAs), मंत्री (Ministers) और वीआईपी (VIPs) की सुरक्षा वापस ले ली (Withdraws Security) । पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल और परगट सिंह शामिल हैं, जो चुनाव हार गए हैं।
हालांकि, सूची में पूर्व मुख्यमंत्रियों- कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल और राज्य कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के नाम नहीं हैं। हालांकि, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर, जो पूर्व विधायक हैं, उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा हटा ली गई है। शनिवार को भगवंत मान की तरफ से जो आदेश जारी किये गये हैं उसके मुताबिक कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का ऑर्डर दिया गया है। हालांकि, पहले से केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के आदेश पर बादल परिवार, कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी को मिली सुरक्षा को वापस नहीं लिया जाएगा।
राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भगवंत मान के निर्देश पर एडीजीपी ने सभी पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य के सभी पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ली जाए। इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के पूर्व अध्यक्षों की सुरक्षा वापस लेने का फरमान भी जारी किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस विभाग ने जो आदेश जारी किये हैं उसके मुताबिक 13 पूर्व मंत्रियों, एक पूर्व स्पीकर, एक पूर्व डिप्टी स्पीकर सहित कुल 122 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है। इनमें राज्य के कई पूर्व मंत्री भी हैं। कहा जा रहा है कि करीब 400 से ज्यादा अलग-अलग बटालियनों व कमांडो फोर्सेस के कर्मचारी इन वीआइपीज की सुरक्षा में लगे हुए थे। अब इन सभी की सुरक्षा तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश जारी किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved