नई दिल्ली: नोकिया का एक नया टैब भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम है Nokia T20. इस टैबलेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर टीज किया गया है. इसकी माइक्रो साइट भी जारी हो गई है. फ्लिपकार्ट पर टैबलेट का बैनर जारी हो गया है, जिससे इसकी जल्द लॉन्चिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.
नोकिया के इस टैबलेट में 10.4-inch का 2K डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही इसमें 8200mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि, इस टैबलेट की लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. बता दें कि हाल में ही नोकिया ने इस डिवाइस को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया है. इसमें 2K डिस्प्ले, Unisoc T610 Octa-Core प्रोसेसर, 8MP का रियर कैमरा और 8200mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
क्या हो सकती है कीमत
Nokia T20 की यूरोप में शुरुआती कीमत 199 यूरो (लगभग 17,200 रुपये) है. यह कीमत डिवाइस के वाई-फाई वेरिएंट की है. वहीं इसका वाईफाई + 4G मॉडल 239 यूरो (लगभग 20,600 रुपये) की कीमत पर आता है. सिर्फ वाई-फाई सपोर्ट वाला वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. वहीं Wi-Fi + 4G मॉडल केवल एक कॉन्फिगरेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
नोकिया T20 के अन्य फीचर
Nokia T20 टैबलेट में 2000 x 1200 pixels रेजोलूशन और 5:3 आस्पेक्ट रेशो वाला 10.4-inch का 2K डिस्प्ले मिलता है. इसके अतिरिक्त डिस्प्ले 226 PPI पिक्सल डेंसिटी, 400 Nits की ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिवाइस में 12nm का Unisoc Tiger T610 चिपसेट दिया गया है, जो 3GB और 4GB RAM व 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Nokia T20 टैबलेट Android 11 पर काम करता है और कंपनी की मानें तो इसे दो साल ऑपरेटिंग सिस्मट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. बैटरी की बात करें तो इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved