नई दिल्ली । नोकिया (Nokia) तीसरी तिमाही की (Of the Third Quarter) आय में आई भारी गिरावट के बाद (After Huge Decline in Income) 14000 नौकरियां (14000 Jobs) खत्म करेगी (Will Eliminate) ।
फिनलैंड की टेलीकॉम उपकरण दिग्गज नोकिया की तीसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 4.98 बिलियन यूरो रह गई, जबकि 5जी की बिक्री के कारण कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 69 फीसदी गिरकर 133 मिलियन यूरो हो गया, जिसके बाद भारी छंटनी हुई। अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में उपकरण धीमे हो गए।
वर्तमान में नोकिया में 86,000 कर्मचारी हैं। इस बीच कंपनी कर्मचारियों की संख्या घटाकर 72,000 से 77,000 के बीच लाने की योजना बना रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved