• img-fluid

    Nokia T2000 ब्‍लूटूथ हेडसेट और Nokia ANC T3120 वायरलेस इयरफोन्‍स भारत में लांच

  • April 06, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने लेअेस्‍ट Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और Nokia ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। मतलब यह दोनों ऑडियो डिवाइस पसीने और पाननी में जल्दी खराब नहीं होंगी। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 में क्वालकॉम QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

    Nokia T2000 फीचर्स
    T2000 नेकबैंड स्टाइल ब्लूटूथ हेडसेट में Qualcomm QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो SoC का इस्तेमाल किया गया है। यह SBC, AAC, Qualcomm apt X और aptX HD सपोर्ट के साथ आएगा। हेडसेट की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग IPX4 है। इसमें 11mm ड्राइवर और कॉलिंग के लिए एक सिंगल माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट के साथ आएगा। अगर बैटरी की बात करें, तो Nokia हेडसेट 14 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसे 10 मिनट की चार्जिग में 9 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और ANC T3120 कीमत



    Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 को 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू में आएंगे। इस डिवाइस को 9 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। हालांकि Flipkart पेज पर Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 को 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Nokia True Wireless (TWS) इयरफोन ANC T3110 को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 9 अप्रैल से बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध रहेगा। हालांकि अभी इसे Flipkart पर 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    Nokia ANC T3120 फीचर्स
    Nokia ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 में 12.5mm ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें IPX7 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। इसमें तीन माइक्रोफोन दिये गये हैं, जो एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएंगे। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 का इस्तेमाल किया गया है। सिंगर चार्ज में इयरफोन में 5.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

    Share:

    Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन इसी महीने होगा लांच, फीचर्स होंगे आकर्षक

    Tue Apr 6 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo अपने लेटेस्‍ट व दमदार को Oppo A74 5G स्मार्टफोन को लांच कर सकती है क्‍योंकि यह स्‍मार्टफोन ऑस्ट्रेलियन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां से फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च तारीख और तस्वीरें लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह फोन 4जी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved