लंबे समय के इंतजार के बाद Nokia PureBook X14 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नोकिया का पहला लैपटॉप है, जिसमें अल्टालाइट और अल्ट्रा-विविड पिक्चर क्वॉलिटी का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप Intel के 10th जनरेशन प्रोसेसर पर काम करेगा। साथ ही इसमें Windows 10 प्री-इंस्टॉल किया गया है। लैपटॉप मैट ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन काफी स्लिम और डिस्प्ले बेजेललेस है। साथ ही एक बड़ा टच पैड दिया गया है।
Nokia PureBook X14 की कीमत और उपलब्धता
Nokia PureBook X14 लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपये है। इस लैपटॉप को 18 दिसंबर से Flipkart वेबसाइट पर प्री-आर्डर किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से लैपटॉप सेल की डेट का खुलासा नही किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Nokia PureBook X14 लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी IPS डिस्पले मिलेगी, जो Dolby Vision, 86 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 250 nits पीक ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। Nokia PureBook X14 में Intel Core i5 10th जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। यह 1.6GHz बेस फ्रिक्वेंसी और 4.2GHz अधिकतम टर्बो फ्रिक्वेंसी के साथ आएगा। लैपटॉप में ग्राफिक्स के तौर पर इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी 620 ग्राफिक्स के साथ ही 1.1GHz टर्बो स्पीड और 4K सपोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप में Intel Quick Sync Video, Intel InTru 3D Technology और Intel Clear Video HD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम और 512GB NVMe SSD का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, दो USB 3.1 पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी 3.1 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, इथरनेट जैक और ऑडियो आउट और एक माइक पोर्ट के साथ आएगा। Nokia लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 8 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। लैपटॉप 65W चार्जर के साथ आता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक के साथ विंडो हेलो सर्टिफिकेट HD IR वेबकैम का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में एक ब्लैकलिट कीबोर्ड के साथ 1.4mm की ट्रैबल का सपोर्ट दिया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved