img-fluid

Nokia ने एक साथ लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

June 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। Nokia मोबाइल का मालिकाना हक रखने वाली HMD Global कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट का हिस्सा हैं. कंपनी ने इस हैंडसेट को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. Nokia C110 और Nokia C300 दोनों ही फोन्स कम कीमत में आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं.

ब्रांड का नया फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 4000mAh तक की बैटरी के साथ आता है. इन फोन्स को विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स.

इन स्मार्टफोन को ब्रांड ने फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. Nokia C110 को आप ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,150 रुपये) है. वहीं Nokia C300 को आप ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 139 डॉलर (लगभग 11,440 रुपये) है.


दोनों ही फोन अमेरिकी बाजार में इस महीने के अंत तक उपलब्ध होंगे. इन डिवाइसेस को Consumer Cellular और Tracfone जैसे कैरियर के साथ खरीदा जा सकता है. ये डिवाइसेस Walmart, Target, Best Buy और Amazon पर सेल के लिए आएंगे.

Nokia C110 में कंपनी ने 6.3-inch का LCD डिस्प्ले दिया है, जो HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.

वहीं Nokia C300 में 6.52-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलेगा.

इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि Nokia C110 में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. दोनों ही डिवाइसेस 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आते हैं. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. Nokia C300 को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Share:

अमृतसर में पाक ड्रोन की घुसपैठ; रखी थीं 38 करोड़ की हेरोइन

Sat Jun 3 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। पाक ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी है। अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकस बीएसएफ जवानों ने फिर एक बार पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यहां ड्रोन (drone) से फैकी गई 35 करोड़ रुपए की हेरोइन को जवानों ने जब्त कर लिया। इसे पाकिस्तानी तस्करों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved