नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Nokia ने बार्सिलोना में MWC 2023 में तीन नए स्मार्टफोन Nokia G22, Nokia C32 और Nokia C22 लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन तीन दिन तक की बैटरी लाइफ और बेहतर इमेजिंग क्वालिटी के साथ आते हैं। यहां हम आपको Nokia के इन तीन नए लेटेस्ट स्मार्टफोन्स (latest smartphones) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nokia G22, Nokia C32 और Nokia C22 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Nokia C22 के 2GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 129 (लगभग 11,310) रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Midnight Black और Sand कलर ऑप्शन में आता है।
Nokia C32 के 3GB+64GB RAM स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 129 (लगभग 12,187) रुपये है। यह फोन Charcoal, Autumn Green और Beach Pink जैसे कलर ऑप्शन में आता है।
Nokia G22 को Meteor Grey और Lagoon Blue में पेश किया गया है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (लगभग 15,694) रुपये है।
Nokia C32 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia C32 में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A (28nm) प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Nokia C22 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia C22 में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह स्मार्टफोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Sand और Midnight Black में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A (28nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2GB RAM/64GB स्टोरेज और 4GB RAM/128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
Nokia G22 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia G22 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन अधिकतम 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,050mAh की बैटरी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T606 SoC प्रोसेसर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved