img-fluid

Nokia ने लॉन्‍च किया अपना नया फीचर फोन, एक बार चार्ज करने पर 26 दिन चलेगी बैटरी, जानें कीमत

August 08, 2022

नई दिल्‍ली। HMD Global, जो कंपनी नोकिया-ब्रांड (nokia-brand) के नए मोबाइल फोन बनाती और बेचती है. उसने अब चीनी बाजार में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है, जिसे नोकिया 2660 फ्लिप (Nokia 2660 Flip) कहा जाता है. फोन की घोषणा पिछले महीने ग्लोबली की गई थी. नया लॉन्च किया गया Nokia 2660 Flip फीचर फोन, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, फ्लिप क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है. इसकी कीमत (Nokia 2660 Flip Price In India) 499 युआन (5,888 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में इसे 429 युआन (5,012 रुपये) के लिए पेश किया जा रहा है. आइए जानते हैं Nokia 2660 Flip के फीचर्स…


Nokia 2660 Flip स्‍पेशिफिकेशन्‍स (Specification)
Nokia 2660 Flip में 240 x 320 पिक्सल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले है. फोन के पिछले हिस्से पर 120 x 160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 1.77 इंच का सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी है. डिवाइस यूनिसोक T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 48MB RAM और 128MB की आंतरिक मेमोरी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 0.3-मेगापिक्सेल या वीजीए कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी है.

Nokia 2660 Flip फीचर्स
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 4.2 के साथ डुअल सिम सपोर्ट है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट है. सॉफ्टवेयर विभाग में, ICE इमरजेंसी कॉल सिस्टम के साथ एक्सेसिबिलिटी मोड के लिए सपोर्ट है.

Nokia 2660 Flip बैटरी (Battery)
Nokia 2660 Flip का माप 18.9mm × 108mm × 55mm और वजन 123 ग्राम है. Nokia 2660 Flip 2.75-वाट-घंटे की रिमूवेबल बैटरी द्वारा संचालित है जो कंपनी के अनुसार, 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 26.6 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है.

Share:

सिर्फ ताजमहल रहेगा अंधेरे में, नहीं मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव; जानिए क्या है वजह

Mon Aug 8 , 2022
आगरा। देश की आजादी की 75वां वर्षगांठ पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के लगभग सभी ऐतिहासिक स्थल रात में तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल अंधेरे में डूबा हुआ है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved