• img-fluid

    Nokia जल्‍द ही पेश करने वाली है ये फोन, गीकबेंच पर दिखा, बेहतरीन फीचर्स हूए लीक

    June 15, 2021


    hmd ग्लोबल का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia XR20 होगा, जिसकी जानकारी लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। बता दें, कंपनी ने पिछले दिनों अप्रैल महीने में Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन्स को एक्स सीरीज़ के तहत पेश किया था। वहीं अब इस सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर नोकिया एक्सआर20 फोन को लाया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि, सामने आई स्पेसिफिकेशन काफी कम है, जिसके आधार पर यह साफ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि नोकिया एक्सआर20 फोन Nokia X20 का अपग्रेड वर्ज़न होगा या फिर टोन-डाउन वर्ज़न।

    Nokia XR20 स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन का सिंगल कोर स्टोर 509 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1455 है। इसके अलावा, लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन Android 11 के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन्स भी लैस थे। हालांकि, आगामी फोन में 4 जीबी रैम दी जा सकती है। संभावना है कि कंपनी इसके साथ अन्य रैम विकल्प को भी पेश कर सकती है।



    फिलहाल, गीकबेंच लिस्टिंग मे फोन से जुड़ी केवल इतनी ही जानकारी सामने आई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इस फोन से जुड़ी अन्य प्रकार की भी जानकारी सामने आ सकती है।

    Nokia X20 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो) नोकिया एक्स20 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और होल-पंच डिज़ाइन वाला 6.67 इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450nits है। इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट मिलता है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Nokia X10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरा Zeiss ऑप्टिक्स से लैस है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो फिक्स फोकस लेंस के साथ जुड़ा है। इसमें भी OZO Audio सपोर्ट मिलता है।

    Nokia X20 में 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 512GB तक एक्सपेंडेबल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है।

    Nokia X20 में भी 4,470mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 168.94×79.7×9.1mm और वज़न 220 ग्राम है।

    Share:

    'चंपकलाल' पर 'जेठालाल' की पत्‍नी को छेड़ने का आरोप, थाने में हुई पेशी

    Tue Jun 15 , 2021
    नई दिल्ली। टीवी का चहेता शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. टीआरपी रेटिंग में भी शो टॉप 5 में बना रहता है. लोगों को शो के सभी एक्टर्स खूब पसंद है और सभी की अलग-अलग फैन फॉलोइंग है. इस शो के सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved