नई दिल्ली (New Delhi) । HMD Global ने पिछले दिनों में अपने कई नए स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं। जिनमें इसकी C सीरीज के भी कई मॉडल शामिल हैं। हाल में कंपनी ने Nokia C12 Plus से पर्दा उठाया था। अब इसी सीरीज का एक और स्मार्टफोन Nokia C300 नाम से चर्चा में आ गया है जिसे एक बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर के बारे में भी पता चलता है। आइए आपको बताते हैं कि Nokia C300 के बारे में क्या जानकारी इस अपडेट में मिलती है।
नोकिया की ओर से Nokia C300 अगला स्मार्टफोन हो सकता है जिसे Geekbench बेंचमार्क वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। कंपनी की C सीरीज में यह अगला एडिशन हो सकता है, जिसमें कई बजट स्मार्टफोन कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी यहां नजर आते हैं। इसमें Snapdragon 662 SoC बताया गया है। जो कि एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसमें 1.80GHz की बेस फ्रीक्वेंसी और 2.02 GHz की अधिकतम फ्रीक्वेंसी बताई गई है। इसके साथ में Adeno 610 GPU की पेअरिंग देखने को मिलती है।
फोन में 3GB रैम लिस्टेड है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आ सकता है। Nokia C300 के स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है। अगर स्कोर्स की बात करें तो इसने सिंगल कोर में 306 पॉइंट का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में यह 1164 पॉइंट्स स्कोर करने में कामयाब रहा है। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच रह सकती है, यह अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है।
Nokia C300 के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हाल ही में कंपनी ने Nokia C12 Plus पेश किया था। यह फोन 6.3 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Unisoc चिपसेट है जिसके साथ में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन भी कंपनी ने दिया है। खास बात ये भी है कि इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। साथ में 3.5mm हैडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 8MP रियर कैमरा के साथ आता है। साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा के तौर पर 5MP का सेंसर इसमें दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 Go edition के साथ आता है। फोन में 4000mAh बैटरी है। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट इसमें दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में इसके अंदर डुअल सिम, 4G VoLTE, WiFI, Bluetooth, GPS आदि का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved