img-fluid

Nokia G50 फोन भारत में हुआ लॉन्‍च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 48MP कैमरा, जानें कीमत

September 23, 2021

लंबे समय के इंतजार के बाद Nokia ब्रांड लाइसेंस कंपनी HMD Global ने अपने लेटेस्ट किफायती Nokia G50 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया Nokia फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Nokia G50 फोन में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है और यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। फिलहाल, नोकिया जी50 फोन को यूके मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि, जल्द ही इसे अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फोन Nokia G10 और Nokia G20 के साथ स्थित होगा, जो कि कंपनी की Nokia G सीरीज़ के किफायती 4G फोन हैं।

Nokia G50 फोन की कीमत व उपलब्‍धता
Nokia G50 की कीमत GBP 199.99 (लगभग 20,100 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। नोकिया जी50 फोन मिडनाइट सन और ऑशन ब्लू कलर में आता है और इसे यूके में खरीद सकते हैं। नोकिया जी50 फोन के अन्य मार्केट में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।



Nokia G50 स्‍मार्टफोन फीचर्स
नोकिया जी50 फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 450 निट्स की है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम मिलती है। Nokia G50 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

नोकिया जी50 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 173.83×77.68×8.85mm और भार 220 ग्राम है।

Share:

दुश्मन ने लांघी सीमा तो खैर नहीं! भारत करेगा अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन्स का सौदा

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली: भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन (30 Predator Drones) खरीदने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 सितंबर को वॉशिंगटन में चार शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ सशस्त्र ड्रोन निर्माता जनरल एटॉमिक्स के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved