img-fluid

Nokia E3103 TWS ईयरबड्स मार्केट में लॉन्‍च, मिलेगी 32 घंटे तक की बैटरी, देखें अन्‍य खूबियां

December 07, 2021

नई दिल्‍ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक मार्केट में एक से बढ़कर इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस लॉन्‍च हो रही है। अब Nokia E3103 TWS ईयरबड्स को गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। खूबियों की बात करें, तो प्रत्येक ईयरबड्स में 37mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता 320mAh की है, जिससे 25 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होती है। इनमें 13mm ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं। फिलहाल कंपनी ने ईयरबड्स की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन यह ईरबड्स किफायती में दस्तक देंगे।

Nokia E3103 TWS Earbuds फीचर्स
Nokia E3103 TWS ईयरबड्स का डिज़ाइन E3101 TWS ईयरबड्स की तरह है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन के मामले में कुछ अंतर मौजूद है। इनमें बड़े 3mm ऑडियो ड्राइवर मौजूद हैं। प्रत्येक ईयरबड में 37mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 7 घंटे तक की यूसेज प्रदान करते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी क्षमता 320mAh की है, जिसके साथ इन ईयरबड्स का इस्तेमाल 25 घंटे तक किया जा सकता है। इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल मौजूद है। लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा रिपोर्ट की गई है।


नोकिया E3103 ट्रूवायरलेस ईयरबड्स में सिलिकॉम ईयरटिप नहीं दी गई है। प्रत्येक ईयरबड का भार 3.3 ग्राम है। जैसे कि हमने बताया कि कंपनी ने इसमें तीन ऑप्शन दिए हैं, वो हैं- व्हाइट, पिंक और ब्लैक।

कनेक्टिविटी के लिहाज से Nokia E3103 TWS में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। ईयरबड्स IPX4-रेटेड है, जो कि इसे पानी और पसीने के खिलाफ प्रतिरोधी बनाता है। इनमें यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है।

Share:

INDORE : रातें अभी भी गर्म, पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा

Tue Dec 7 , 2021
मौसम का मिजाज…सुबह-सुबह ठिठुरन, आसमान साफ होते ही धुंध छाई इंदौर। मौसम (Weather) का मिजाज अब धीरे-धीरे सर्द हवाओं के आगोश में आ रहा है। आसमान में बादल साफ होने के बाद सुबह-सुबह धुंध (early morning mist) रही तो उत्तरी हवाओं की ठिठुरन से ठंड असरदार हो रही है। वहीं रात के समय पारा सामान्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved