आज के इस आधुनिक युग में नवीनतम टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है । मोबाईल फोन निर्माता नोकिया ने अपनें दो नये अवतार में मोबाईल फोन जल्द ही लांच कर सकती है । रूमर्स आने के कुछ दिन बाद ही Nokia ने दो नए फीचर फोंस की घोषणा कर दी है जिन्हें Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G नाम दिया गया है। Nokia 6300 4G सियान ग्रीन, लाइट चारकोल और पाउडर व्हाइट रंगों में आता है और चुनिन्दा बाज़ार में इसका ग्लोबल एव्रेज प्राइस 49 EUR (लगभग Rs 4,300) रखा गया है। बात करें Nokia 8000 4G की तो इसे ओनिक्स, ओपल, सिट्रिन और टोपाज़ रंगों में आता है और चुनिन्दा बाज़ार में इसकी ग्लोबल एव्रेज रीटेल कीमत 79 EUR (लगभग Rs 6,900) रखी गई है।
Nokia 6300 4G फीचर
Nokia 6300 से प्रेरित होकर बनाया गया नया Nokia 6300 4G क्लैसिक कैंडी बार डिज़ाइन के साथ आया है और नया किफ़ायती फोन सस्ती कीमत में व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स साथ लाया है।
आप डिवाइस पर यूट्यूब विडियो देख सकते हैं या हॉटस्पॉट के ज़रिए इंटरनेट भी साझा करते हैं। Nokia 6300 फोन KaiOS पर काम करता है और स्नैपड्रैगन 210 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। इसे पोलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है और डिवाइस गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है जिसके मतलब है ओके गूगल कहने पर आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ सकते हैं।
डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA IPA डिस्प्ले, 512MB रैम, 4GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन के बैक पर VGA कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक फ्लैश भी दी गई है।
Nokia 8000 फीचर
Nokia 8000 को ग्लास जैसा शेल दिया गया है और मेटलाइज़ क्रोम मिडफ्रेम फिनिश के साथ आई है। फोन में 2.8 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है और यह KaiOS पर काम करता है। फोन स्नैपड्रैगन 210 द्वारा संचालित होगा और इसे 512MB रैम तथा 4GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 2MP का रियर कैमरा मिलेगा जिसके साथ फ्लैश भी दी जाएगी। इसके अलावा, फोन में 1500mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी।
इस फोन में भी Nokia 6300 जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और गूगल असिस्टेंट आदि फीचर्स दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved