img-fluid

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन भारत में शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच

February 08, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र नये नये फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन लांच हो रहें हैं अब Nokia 5.4 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है , जिसकी जानकारी आधिकारिक घोषणा से पहले Flipkart के माध्यम से सामने आई है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आगामी Nokia फोन के लिए एक पेज लाइव किया गया है जिसमें फोन के प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन को ग्लोबली दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था, जो कि Nokia 5.3 का सक्सेसर था।

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
डुअल-सिम (नैनो) Nokia 5.4 एंड्रॉयड (Android) 10 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।



अन्‍य फीचर्स (Other features)
बात करें अन्‍य फीचर्स की तो Nokia 5.4 फोन में ऑनबोर्ड 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी विकल्प में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा आपको इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन संभावित कीमत (expected price)
Nokia 5.4 स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यदि यूरोप में लॉन्च हुए फोन की कीमत की बात करें, तो वहां नोकिया 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 16,600 रुपये) थी, जबकि इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की आधिकारिक कीमत सार्वजनिक नहीं की गई थी।

Share:

मथुरा : ऑनलाइन बिक रहा है गोवर्धन पर्वत, एक पत्थर की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

Mon Feb 8 , 2021
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र गिरिराज पर्वत (Giriraj Mountains) की शिलाओं को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। यह बिक्री एक कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स (Laxmi Divine Article Stores) कर रही है। इस संस्था ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी इंडिया मार्ट (चेन्नई) पर बकायदा विज्ञापन भी डाला है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved