आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र नये नये फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लांच हो रहें हैं अब Nokia 5.4 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है , जिसकी जानकारी आधिकारिक घोषणा से पहले Flipkart के माध्यम से सामने आई है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आगामी Nokia फोन के लिए एक पेज लाइव किया गया है जिसमें फोन के प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन को ग्लोबली दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था, जो कि Nokia 5.3 का सक्सेसर था।
Nokia 5.4 स्मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
डुअल-सिम (नैनो) Nokia 5.4 एंड्रॉयड (Android) 10 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।
Nokia 5.4 स्मार्टफोन संभावित कीमत (expected price)
Nokia 5.4 स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यदि यूरोप में लॉन्च हुए फोन की कीमत की बात करें, तो वहां नोकिया 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 16,600 रुपये) थी, जबकि इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की आधिकारिक कीमत सार्वजनिक नहीं की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved