img-fluid

नए अवतार में लांच होगा Nokia 3210, जाने क्‍या होगा खास और कितनी होगी कीमत

May 05, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नोकिया 3210 (Nokia 3210) अब नए अवतार में लांच होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 के इस आईकॉनिक फोन को 2024 में मॉडर्न टच के साथ रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी फिनिश रिटेलर गिगेंटी ने अपने एक लीक में दी है। लीक से अपकमिंग नोकिया 3210 के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कीमत का भी हिंट मिलता है। अगर आप भी Nokia 3210 को फिर से खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कि अब इसमें क्या क्या खास मिलेगा…

Nokia 3210 (2024) की खासियत
कहा जा रहा है कि नोकिया 3210 का 2024 वर्जन, डिजाइन के मामले में ओरिजनल 3210 के बजाए 6310 की तरह ज्यादा लगता है। ओल्ड शेप के साथ इसके बैक पर हॉरिजॉन्टल पॉजीशन में नोकिया का लोगो है। पीछे की तरफ एक नया एडिशन 2-मेगापिक्सेल कैमरा है, जबकी ओरिजनल मॉडल में पीछे कैमरा नहीं था।


रियर कैमरा और ज्यादा स्टोरेज
अपकमिंग नोकिया 3210 (2024) दिखने में भले ही फीचर फोन जैसा लगेगा लेकिन इसमें कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। कहा जा रहा है कि फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले होगा और यह यूनिसोक टी107 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा।

टाइप-सी पोर्ट और 4G सपोर्ट
फोन में 1450 एमएएच की बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी मिलेगा। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिहाज से, फोन में नैनो-सिम कार्ड के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। सबसे खास अपग्रेड यह है कि चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें क्लासिक 3.5 मिमी हेडफोन जैक को भी मिलेगा, जो पुराने मॉडल की याद दिलाएगा। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

कीमत और उपलब्धता
रिटेलर के मुताबिक, फोन 8 मई को लॉन्च होगा और 15 मई से बिक्री शुरू होगी। इसकी कीमत €89 (करीब 8000 रुपये) होगी। नोकिया 3210 उन लोगों के लिए अच्छा है जो विश्वसनीय बेसिक फोन या डिजिटल डिटॉक्स डिवाइस चाहते हैं।

Share:

ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा मालवीय का असली चेहरा लाया सामने, तिलमिला जाएंगी एक्ट्रेस? एक्ट्रेस?

Sun May 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। सलमान खान (Salman Khan)का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ के कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कोई अपने काम को लेकर तो कोई पर्सनल लाइफ(personal life) को लेकर खबरों में छाया है। ऐसे में शो कंटेस्टेंट (show contestant)रह चुकी ईशा मालवीय(Isha Malviya) लगातार अपने रिलेशनशिप को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved