स्मार्टफोन निर्माता कंपनी NOKIA ने सितंबर में अपने दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया था , नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 ये दोनों फोन एंड्रॉइड 11 अपडेट और बहुत खास फीचर के साथ बाजार में आए, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च के बाद नोकिया ने भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था। कई दिनों तक वेबसाइट पर मौजूद रहने के बाद अब ऐसा लगता है कि जल्द ही ये फोन बाजार में भी उपलब्ध होने वाले हैं। यह बताया गया है कि कंपनी 26 नवंबर को आधिकारिक तौर पर नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी।
नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके अपने नए लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने एक 14-सेकंड का वीडियो टीज़र साझा किया है, जिसमें ‘काउंट डाउन बिग’ करते हुए नए फोन के लॉन्च की घोषणा की गई है। इस ट्वीट में, लॉन्च करने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है जो 26 नवंबर की तारीख की ओर इशारा करता है। इस ट्वीट में फोन के नाम नहीं लिखे गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि 26 नवंबर को Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
नोकिया 3.4 के खास फीचर व कीमत
नोकिया 3.4 को 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाले 6.39 इंच के एचडी + पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉइड 10 आधारित फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर चलता है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर चलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, इस फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 64 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 159 यूरो यानी 13,500 रुपये है।
फोटोग्राफी सेगमेंट के लिए 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर बैक पैनल पर 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल यूडब्ल्यू सेंसर के साथ है। सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। जबकि नोकिया 3.4 में सुरक्षा के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यह फोन पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी का समर्थन करता है। इस फोन को डस्क, फजॉर्ड और चारकोल कलर में लॉन्च किया गया है।
Nokia 2.4 के फीचर व कीमत
नोकिया 2.4 में 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5-इंच की एचडी + डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ मीडियाटेक हेलियो पी 22 चिपसेट पर चलता है। इस फोन को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जहां नोकिया 2.4 का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज का समर्थन करता है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी दी गई है। नोकिया 2.4 की शुरुआती कीमत 119 यूरो यानी 10,000 रुपये के आसपास है।
फोटोग्राफी के लिए, Nokia 2.4 के बैक पैनल पर F / 2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है, सेल्फी के लिए यह फोन F / 2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। जबकि सिक्योरिटी के लिए डुअल सिम, 3.5 एमएम जैक, एनएफसी और 4 जी वीओएलटीई और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यह फोन पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी का समर्थन करता है। इस फोन को डस्क, फजॉर्ड और चारकोल कलर में भी लॉन्च किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved