इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के नए स्मार्टफोन Nokia 1.4 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Nokia 1.3 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia 1.3 में जहां सिंगल रियर कैमरा सेटअप था, वहीं Nokia 1.4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा Nokia के इस फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। नोकिया 1.3 में 3000mAh की बैटरी दी गई थी। आइए जानते हैं नोकिया के इस नए फोन के बारे में…
Nokia 1.4 स्मार्टफोन कीमत
Nokia 1.4 की शुरुआती कीमत 99 डॉलर यानी करीब 7,200 रुपये है। इस कीमत में 1GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट में भी मिलेगा, हालांकि अन्य वेरियंट की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 5W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 178 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved