• img-fluid

    Nokia 1.4 स्‍मार्टफोन 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच, बस इतनी सी है कीमत

  • February 05, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के नए स्मार्टफोन Nokia 1.4 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Nokia 1.3 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia 1.3 में जहां सिंगल रियर कैमरा सेटअप था, वहीं Nokia 1.4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा Nokia के इस फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। नोकिया 1.3 में 3000mAh की बैटरी दी गई थी। आइए जानते हैं नोकिया के इस नए फोन के बारे में…

    Nokia 1.4 स्‍मार्टफोन कीमत
    Nokia 1.4 की शुरुआती कीमत 99 डॉलर यानी करीब 7,200 रुपये है। इस कीमत में 1GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट में भी मिलेगा, हालांकि अन्य वेरियंट की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।



    Nokia 1.4 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) है, हालांकि इसे एंड्रॉयड 11 (Go edition) का भी अपडेट मिलेगा। फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का 215 प्रोसेसर, 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 8 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 5W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 178 ग्राम है।

    Share:

    Iran ने Pakistan में घुसकर चलाया खुफिया ऑपरेशन, छुड़ाए अपने दो सैनिक

    Fri Feb 5 , 2021
    तेहरान । ईरानी सुरक्षा बल रिवोल्यूशनरी गा‌र्ड्स (Iranian Security Force Revolutionary Guards) ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर अपने दो सैनिकों को आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया है। ये दोनों उन 12 सैनिकों में शामिल थे, जिन्हें 2018 में अगवा कर लिया गया था। एनाडोलू एजेंसी ने बताया कि रिवोल्यूशनरी गा‌र्ड्स ने इन्हें छुड़ाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved