img-fluid

मार्केट में धूम मचानें आ गई Noise की नई स्‍मार्टवाच, सिंगल चार्ज में देगी 15 दिन का बैटरी बैकअप

January 02, 2022

नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Noise अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स के लिए जाना जाता है. अब इसने नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे NoiseFit Caliber नाम दिया है. ये कंपनी की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं.

NoiseFit Caliber में 1.69-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फुल टच फ्लैट LCD स्क्रीन है. इसमें 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल और क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं.

ये स्मार्टवॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटरिंग और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग के साथ आती है. इसके लिए इसमें डेडीकेटेड सेंसर्स दिए गए हैं. Flipkart लिस्टिंग के अनुसार इसमें 3-एक्सिस accelerometer दिया गया है.


Fonearena की रिपोर्ट के अनुसार इसका केस पॉलिकार्बोनेट का है लेकिन ये मेटल की तरह दिखता है. इसमें स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये Menstrual Cycle ट्रैकिंग के साथ आती है.

वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक साथ निभाती है. Noise ColorFit Caliber को ब्लैक, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इस स्मार्टवॉच की सेल 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. शुरुआती सेल में आप Noise ColorFit Caliber को सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी फिलहाल इसको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेचेगी. इसके बाद इसकी कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी.

Share:

केजरीवाल बोले- पिछली सरकारों ने शमसान-कब्रिस्तान बनवाए, हमें मौका दो स्कूल-अस्पताल बनवा देंगे

Sun Jan 2 , 2022
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ के स्मृति उपवन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी सरकार सहित पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा के सबसे बड़े नेता ने कहा था कि कब्रिस्तान बनना चाहिए तो शमसान भी बनना चाहिए। पुरानी सरकारों ने यूपी में शमसान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved